पत्नी को छोड़ प्रेमिका संग रहने लगा बेटा

Youth India Times
By -
0

पिता ने पूछा, मोहब्बत चाहिए या जायदाद जानें क्या मिला जवाब
महराजगंज। महराजगंज जिले के नौतनवा में शादीशुदा प्रेमिका के लिए एक शादीशुदा युवक ने अपनी पत्नी और परिवार को छोड़ दिया। बेटे के जिद पर पिता ने भी शर्त रख दी कि मोहब्बत चाहिए या फिर जायदाद व परिवार। लड़के ने प्रेमिका के लिए सब कुछ छोड़ दिया। पिता ने बेटे का जायदाद से बेदखल करते हुए डीएम, एसपी से लेकर डीआईजी तक से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मामला नौतनवा क्षेत्र के एक गांव का है। यहां शादीशुदा एक युवक गांव की की एक शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध हो गया। महिला का पति विदेश कमाने गया है। इस दौरान दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खाई। यह खबर युवक के पिता के पास पहुंची तो वह आग बबूला हो गए। बेटे को बहू का हवाला दिया। परिवार बिखरने की दुहाई दी मगर उसने फैसला नहीं बदला। अंत में पिता ने बेटे के सामने शर्त रखी कि मोहब्बत चाहिए या फिर जायदाद।
प्रेमिका के साथ रहने का युवक का अंतिम निर्णय जान पिता ने उसे अपनी जायदाद से बेदखल कर दिया। युवक ने भी सहमति देते हुए कागज पर हस्ताक्षर कर दिए। उधर, पिता ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए डीआईजी गोरखपुर रेंज, डीएम, एसपी, सीओ व एसओ नौतनवा को नोटरी ब्यान हल्फी के साथ शिकायती पत्र देकर पुत्र को चल-अचल संपत्ति से बेदखल की सूचना दी है। साथ ही परिवा की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)