आजमगढ़। मुबारकपुर विधानसभा की जहानागंज अम्बेडकर लाइब्रेरी में बहुजन समाज पार्टी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि रूप से सेक्टर प्रभारी विजय कुमार उपस्थित रहे। बैठक में अमठा गोपालपुर निवासी हरेन्द्र प्रजापति ने समाजवादी पार्टी को छोड़कर अपने समर्थकों के साथ बसपा की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में कृष्ण राम शास्त्री, श्रीराम, सिकन्दर चौहान, दिनेश मौर्या, राजेश सिंह, जंगबहादुर चौबे, सीताराम यादव, सुजीत यादव, लुकमान अंसारी, अफरोज अंसारी (बादल), पूर्व महाप्रधान अमर जीत बागी, अशोक प्रधान, पूर्व महाप्रधान सोम्मर राम, रामकिसन, वीरेन्द्र, संजय, धन्वंतरि शर्मा, रामा प्रधान गोधौरा, विजयी गुप्ता, हरिकुसुन पासवान, नगीना चैहान आदि उपस्थित रहे।