आजमगढ़ : बरदह क्षेत्र में कच्छा-बनियान गिरोह ने बोला धावा

Youth India Times
By -
0

परिजनों को घायल कर लूटे लाखों की संपत्ति
-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम तम्मरपुर गांव में शनिवार की रात हथियारबंद कच्छा-बनियानधारी डकैतों ने किराना व्यवसायी के घर पर धावा बोल दिया। बदमाश परिजनों को घायल कर नकदी व जेवर समेत लगभग पांच लाख की संपत्ति लूट ले जाने में सफल रहे। मुकामी पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
बरदह क्षेत्र क्षेत्र तम्मरपुर ग्राम निवासी लालचंद गुप्ता परिवार के भरण-पोषण हेतु किराने का व्यवसाय करते हैं। उनका घर सड़क के किनारे स्थित है। 10 दिन पूर्व असलहाधारी बदमाशों ने उनके घर को लूटने का प्रयास किया लेकिन जाग हो जाने के कारण असफल रहे। इसकी सूचना पीड़ित परिवार द्वारा मुकामी पुलिस चौकी को दी गई लेकिन पुलिस शांत रह गई। नतीजा रहा कि शनिवार की देर रात करीब 11.30 बजे पांच की संख्या में आए कच्छा-बनियानधारी हथियारबंद बदमाश पुनः लालचंद गुप्ता के घर पर धावा बोल दिए। बदमाशों ने गृहस्वामी लालचंद व उनकी पत्नी प्रभावती देवी के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को मारा पीटा और उन्हें घायल करने के बाद पूरे इत्मीनान से घर को खंगाल डाला। लगभग ढाई लाख कीमत के जेवर व नकदी समेत कुल 5 लाख की संपत्ति डकैतों के हाथ लगी बताई गई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस चौकी के दो सिपाही देर रात परिवार से मिले और घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद वापस लौट गए। रविवार की सुबह कुछ पुलिसकर्मी पुनः मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी गई। इस संबंध में ठेकमा चौकी प्रभारी माखन सिंह का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश शीघ्र कानून के शिकंजे में होंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)