आजमगढ़: मोटर साइकिल से गिरे ठेकेदार को पिकप ने रौंदा

Youth India Times
By -
0

आक्रोशित ग्रामीणों ने लखनऊ-बलिया मार्ग किया जाम
कई थानों की फोर्स सहित क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी मौके पर जमे
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर कस्बे से अपने मित्र के साथ मोटर सायकिल से घर जाते समय टेम्पो से टक्कर लगने के बाद मोटर साइकिल से गिर गया। तभी उधर से गुजर रहा पिकप ने मोटर सायकिल से सड़क पर गिरे हुए व्यक्ति को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार रविन्द्र पाण्डेय उर्फ टम्पू उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र रामअचल पाण्डेय ग्राम कनेरी बीती रात करीब 10 बजे अपने मित्र की बाइक पर बैठ कर घर जा रहा था। फूलपुर कस्बे के शंकर जी तिराहा के पास मोटर सायकिल की टेम्पो से टक्कर हो गयी। टक्कर होने के बाद रविन्द्र मोटर सायकिल से लड़खड़ाकर सड़क पर गिर गया, ठीक उसी समय एक पिकप उधर से गुजर रही थी जिसकी चपेट में आकर रविन्द्र की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद परिवार के सदस्यों सहित सैकड़ोें की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को लेकर लखनऊ-बलिया मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद कई थानों की फोर्स सहित क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच गये। काफी मान मनौव्वल के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि मृतक ठेकेदारी करता था। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)