आजमगढ़ : नवनिर्वाचित सपा ब्लाक प्रमुख सहित सात पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

Youth India Times
By -
0



-शुभम मद्धेशिया
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित अतरौलिया ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव पर ब्लाक प्रमुख चुनाव से पूर्व क्षेत्र के हाथीपुर गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य का अपहरण करने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने शनिवार को नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख व उसके समर्थकों सहित सात पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
अतरौलिया ब्लाक में शनिवार को ब्लाक प्रमुख पद के लिए चुनाव के लिए मतदान हुआ। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों को लोग अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए। हाथीपुर गांव निवासी अनूप कुमार पुत्र रामप्रीत ने आरोप लगाया कि उनकी मां कुमारी देवी हाथीपुर गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। शनिवार की सुबह चंद्रशेखर यादव पुत्र स्व. मायाराम यादव निवासी खीरीडीहा, जय प्रकाश यादव निवासी अनन्तपुर, देवव्रत यादव निवासी मड़ोही व चार अज्ञात लोग असलहा के साथ उसके घर पर पहुंचे। असलहा कनपटी पर लगा दिए। जाति सूचक गाली देते हुए जबरदस्ती वोट देने की बात कही। धमकी देते हुए मां को अपने साथ उठा ले गए। अनूप ने कहा कि घटना के बाद से परिवार के लोग भयभीत है तथा उसकी मां के जान का खतरा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व चार अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)