-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। प्रेमजाल में फंसा कर दगाबाज प्रेमी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करने का चोरी-छिपे वीडियो बना लिया। हवस का पुजारी युवक पुनः युवती पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया। नतीजा रहा कि आरोपी युवक ने लड़की के साथ बनाए गए अंतरंग संबंधों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना से मानसिक तनाव झेल रही पीड़ित युवती ने स्थानीय थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला सदर तहसील क्षेत्र का बताया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सदर तहसील क्षेत्र की रहने वाली युवती का आरोप है कि कुछ समय पूर्व उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा कर शारीरिक संबंध स्थापित करते हुए चोरी छुपे इसकी वीडियो बना लिया। दोबारा शारीरिक संबंध स्थापित करने के लिए जब उसने पीड़िता पर दबाव बनाया तो युवती ने इंकार कर दिया। इस बात से नाराज दगाबाज युवक ने लड़की के साथ बनाए गए संबंधों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर पीड़ित युवती मानसिक अवसाद से ग्रस्त हो गई और भोजन-पानी त्याग दिया। एक सप्ताह पूर्व यह मामला संबंधित थाने पहुंचा। बीते सोमवार को पुलिस ने पीड़िता द्वारा आरोपित किए गए इम्तियाज अहमद पुत्र नूरूलैन के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।