आजमगढ़: जिला कारागार में निरुद्ध चार बंदी गैर जनपद की जेलों में स्थानांतरित
By -Youth India Times
Saturday, July 03, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। प्रदेश की चित्रकूट जिला कारागार में विगत माह हुए दोहरे हत्याकांड के बाद शासन स्तर पर प्रदेश की जेलों कि सतत निगरानी जारी है। इसी परिप्रेक्ष्य में जेल से आपराधिक साम्राज्य चलाने वाले बंदियों को अन्य जनपदों की जिलों में स्थानांतरण किए जाने की प्रक्रिया भी चल रही है। इसी क्रम में आजमगढ़ जेल में निरुद्ध चार बंदी 48 घंटों के भीतर प्रदेश की अन्य जेलों में स्थानांतरित किए गए हैं। बताते हैं कि जिला कारागार में निरुद्ध महराजगंज थाना क्षेत्र के निवासी दिनेश सिंह खोड़ा को बरेली जिला कारागार, जबकि इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले सीताराम यादव को जनपद वाराणसी जिला कारागार के लिए स्थानांतरित किया गया। वहीं फैजाबाद जिला कारागार से आजमगढ़ के लिए स्थानांतरित किए गए बंदी संसार सिंह को फतेहगढ़ तथा गोरखपुर से स्थानांतरित चंदन यादव को लखनऊ जिला कारागार स्थानांतरित किया गया है। सूत्रों के अनुसार आजमगढ़ जिला कारागार में निरुद्ध अभी कई और बंदियों को गैर जनपदों की जेलों में स्थानांतरित किए जाने की संभावना है।