भ्रष्टाचार में चार जिलों के खान अधिकारियों को किया सस्पेंड
By -
Friday, July 09, 20211 minute read
0
लखनऊ। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डा. रोशन जैकब ने भ्रष्टाचार के आरोप में चार जिलों के खान अधिकारियों को निलंबित कर उन्हें मुख्यालय से संबद्ध किए जाने की संस्तुति की है। वरिष्ठ अधिकारियों से मिली रिपोर्ट में इन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। आरोपों को गंभीरता से लेते हुए खनन निदेशक ने यह कड़ा फैसला लिया है। आशीष कुमार खान अधिकारी सहारनपुर ,डा. रंजना सिंह सहायक भूवैज्ञानिक /खान अधिकारी शामली/मुजप्फरनगर, सुभाष सिंह खान अधिकारी बांदा तथा डा. अभय रंजन खान अधिकारी शाहजहांपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की संस्तुति की गई है।
Tags: