मुबारकपुर क्षेत्र के सठियांव बाजार की घटना -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव बाजार के समीप सोमवार की शाम हुए सड़क हादसे में घायल चाचा ने दम तोड़ दिया। जबकि मृतक के घायल भतीजे का ईलाज अस्पताल में चल रहा है।
सिधारी थाना क्षेत्र के नोनरा समेंदा ग्राम निवासी हरिहर बंगाल प्रांत के कोलकाता में प्राइवेट नौकरी करते थे। तीन माह पूर्व व अपने घर आए हुए थे। सोमवार को दिन में वह अपने भतीजे रामप्रसाद के साथ मोटरसाइकिल से किसी कार्यवश सठियांव ब्लाक मुख्यालय जा रहे थे। रास्ते में सड़क पार कर रहे मवेशियों से बाइक टकरा गई, जिसमें बाइक सवार चाचा-भतीजा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। हरिहर की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल में ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घायल भतीजे का इलाज चल रहा है। मृतक के 2 पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।