रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के बसनवार गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। युवक को आनन फानन में बछईपुर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से उसका परिवार सदमे में है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार राहुल यादव (24) पुत्र गंगासागर यादव मंगलवार की अपरान्ह लगभग 2 बजे अपने खेत में धान रोपने गया हुआ था। इसी दौरान अचानक वहां आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया तथा अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से उसके परिवार कोहराम की स्थिति है।