आजमगढ़: हत्या प्रयास के मामले में तीन गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
By -Youth India Times
Wednesday, July 07, 20211 minute read
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रौनापार थाने की पुलिस ने हत्या प्रयास के मामले में वांछित तीन आरोपियों को बुधवार की सुबह क्षेत्र के इस्माइलपुर ढाले के पास गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने प्रतिबंधित बोर की पिस्टल व कारतूस बरामद किया है। रौनापार क्षेत्र के देवारा इस्माइलपुर गांव के नवनिर्वाचित प्रधान हरिश्चंद्र यादव पुत्र देवकी यादव ने देवारा इस्माइलपुर ग्राम निवासी राहुल, दिनेश व राजेश पुत्रगण श्यामनारायण तथा रामआशीष पुत्र धनुषधारी के खिलाफ हत्या प्रयास का मामला दर्ज कराया था। बुधवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि राहुल व दिनेश पुत्रगण श्यामनरायण तथा राम आशीष पुत्र धनुषधारी इस्माइलपुर ढाला के समीप मौजूद हैं। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने राहुल यादव के कब्जे से 7.65 बोर की पिस्टल व कारतूस बरामद किया है। इस मामले में पुलिस को अभी एक आरोपी की तलाश है।