आज़मगढ़: सुरेश स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न

Youth India Times
By -
1 minute read
0

पूरामाऊ टीम प्रथम पर कब्ज़ा, वलिदपुर टीम रही द्वितीय पर 
(रिपोर्टर राजेश सिंह)
जहानागंज आजमगढ़ । नगर पंचायत जहानागंज के अंतर्गत रामपुर दरिया में सुरेश स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता के नेतृत्व में दो दिवसीय आयोजन किया गया । जिसमें आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर सहित कुल दस टीमो ने प्रतिभाग किया। और फाइनल मैच वलीदपुर और पुरामाऊ के बीच खेला गया । इस दौरान खिलाड़ियों से कैंब्रिज प्लेवे स्कूल के प्रबंधक राकेश सिंह पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सिंह, युनूस अंसारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच को हरी झंडी दी । और फुटबॉल के दौरान ग्राउंड पूरा फाइनल मैच के दौरान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था । खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन दर्शक करते रहे तथा वलीदपुर एवं पूरामाऊ की टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ । जिसमें आधे घंटे खेल में दोनों टीमे एक एक स्कोर बनाकर समय के अन्दर बराबर हो गई। फुटबॉल खेल के अंतर्गत पेनाल्टी किक के दौरान गेद खेली गई जिसमें पूरामाऊ प्रथम तथा वलीदपुर द्वितीय रहा दोनों टीमो की काफी अच्छा मुकाबला रहा। समापन राकेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान समाज सेवी राकेश सिंह ने कहा कि खेल खेलने से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है तथा गांव से लेकर जिले तथा प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं। इसलिए हमेशा खेल के दौरान खिलाड़ियों का मनोबल उत्साह वर्धन करना चाहिए और नव युवा बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी रुचि रखना चाहिए । खेल जगत में युवा अपने गांव क्षेत्र का नाम रोशन होता हैं आयोजक परवेज आज़मी, ओबैदुरहमान मंत्री आए हुए लोगों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह, युनूस अंसारी, अफरोज बादल, कमाल, मोहम्मद अरशद, नजीबुल्लाह, हबीबुर्रहमान, सुरेश प्रधान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 12, April 2025