आजमगढ़: शिष्या को लेकर दिल्ली भाग रहा प्रेमी शिक्षक गिरफ्तार
By -Youth India Times
Saturday, July 03, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। घर पर जाकर ट्यूशन पढ़ाते समय किशोरवय शिष्या को अपने प्रेमजाल में फंसा कर उसे भगा ले जाने वाला प्रेमी शिक्षक शनिवार की सुबह दिल्ली जाते समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सकुशल बरामद की गई लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। वहीं आरोपी शिक्षक को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। बरदह थाना क्षेत्र के पिलखुआ गांव का रहने वाला जाफर पुत्र दिलशेर क्षेत्र के ही रहने वाले एक परिवार की किशोरवय लड़की को घर पर ट्यूशन पढ़ाने का कार्य करता था। इसी दौरान कलयुगी शिक्षक ने किशोरवय शिष्या को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और इस बात की भनक लड़की के परिजनों को नहीं लग सकी। बीते गुरुवार को उक्त कलियुगी शिक्षक प्रेमिका शिष्या को लेकर फरार हो गया। इस मामले में लड़की के परिजनों द्वारा स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया। विवेचना में जुटे उप निरीक्षक बजरंग कुमार मिश्रा को शनिवार की सुबह जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अपहरणकर्ता शिक्षक बहला-फुसलाकर अगवा की गई किशोरी के साथ क्षेत्र के जीवली मोड़ पर मौजूद हैं और दोनों दिल्ली भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर दबिश देकर दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।