प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने पर मासूम की कर दी हत्या
By -
Saturday, July 17, 20212 minute read
0
सहसों (प्रयागराज)। प्रयागराज के सहसों में मासूम अंशु (बदला हुआ नाम) की नृशंस हत्या कर हाथ काटे जाने के चर्चित मामले से शुक्रवार को पुलिस ने पर्दा उठा दिया। पुलिस की जांच से साफ हुआ कि अंशु की हत्या उसकी मां के प्रेमी ने अपने साथी की मदद से की थी। असल में गांव के विक्रम सिंह नामक शख्स से अंशु की मां के प्रेम संबंध थे। घटना वाली रात विक्रम अंशु की मां से बाग में मिलने पहुंचा। अंशु ने मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया।
Tags: