आजमगढ़ : राजनीति में जुझारूपन की मिसाल थे विजय प्रकाश सिंह

Youth India Times
By -
0

वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने अपने मित्र व पूर्व कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन की याद में किया पौधरोपण
आजमगढ़। छात्र राजनीति से अपने जीवन की शुरूआत करने वाले हमारे प्रिय मित्र पूर्व चेयरमैन कोआपरेटिव बैंक आजमगढ़ व वर्तमान निदेशक उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0 विजय प्रकाश सिंह आज हमारे बीच में नहीं रहे। उनके राजनीति में जुझारूपन को देख उनके बारे में लोग मिसाल रखते थे। उक्त बातें वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने रविवार को दिवंगत पूर्व चेयरमैन विजय प्रकाश सिंह के आवास पर ग्रामसभा देवखरी में कही। उन्होंने कहा कि आज हमने एक अच्छे जुझारू नेता को खो दिया है। इस दौरान वन मंत्री ने अपने मित्र की याद में पौधरोपण किया।
इस मौके पर जयप्रकाश सिंह, बृजेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह, संदीप सिंह, जितेन्द्र सिंह, रूपेश सिंह, विपिन सिंह, विपुल सिंह, वरूण सिंह, सौरभ सिंह, राहुल सिंह, वियूष सिंह, दीपक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। बताते हैं कि पूर्व चेयरमैन का स्वर्गवास 30 जून को हो गया था। उनकी तेरहवीं 12 जुलाई को गोपलम मैरेज हाल में होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)