शरीर पर जख्म देख परिजनों ने जताई हत्या की आशंका बीती रात घर से हुई थी गायब, बरदह क्षेत्र के असवनिया भगतपुरवा गांव की घटना -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। हरियाणा प्रांत से स्नातक की परीक्षा देने पैतृक गांव आई स्नातक छात्रा का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित पोखरे में उतराया देख क्षेत्र में हलचल मच गई। मृतका के शरीर पर जख्म के निशान देख परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बरदह थाना क्षेत्र के असवनिया भगतपुरवा ग्राम निवासी उदयभान गौतम परिवार सहित हरियाणा प्रांत में रहते हैं। वहां वह मोटर गैरेज का संचालन करते हैं। घर पर उनके बुजुर्ग पिता अपने छोटे पुत्र के परिवार के साथ रहते हैं। उदयभान ने अपनी 18 वर्षीय पुत्री पूजा का दाखिला क्षेत्र के बड़गहन स्थित पीजी कालेज में कराया था। स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा रही पूजा बीते 5 जुलाई को हरियाणा से परीक्षा देने अपने पैतृक घर आई थी। परिजनों के अनुसार मंगलवार की देर शाम करीब 8 बजे वह घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। रात में परिजनों द्वारा उसकी तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार की सुबह पूजा का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित पोखरे में उतराया मिला। दैनिक क्रिया के लिए पोखरे की ओर गए ग्रामीण पानी में युवती का शव देख हतप्रभ रह गए। इसकी जानकारी पाकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पानी से शव को बाहर निकाला गया। मृतका के शरीर पर जख्म के निशान देख वहां मौजूद परिजनों ने पूजा के हत्या की आशंका जताई। घटना की सूचना पाकर बरदह थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की जानकारी पाकर मृतका के माता-पिता भी हरियाणा से पैतृक गांव के लिए रवाना हो चुके हैं। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।