आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली परिसर में शनिवार को एक विधवा को उसका नया जीवन साथी मिल गया। पुलिस की मौजूदगी में उसका विवाह हुआ और वह सुहागन बन गई । इस शादी के मौके पर पर मौजूद वर व कन्या पक्ष के लोगों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बक्सपुर मेंजवा गांव निवासी मनीषा पुत्री शम्भु का विवाह 7 वर्ष पूर्व इसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा तिवरिया कला खोरासों गांव निवासी जगदीश पुत्र सतही के साथ हुई थी। जगदीश से मनीष क 2 बच्चे हुए । जिसमें एक 3 वर्ष तो दूसरा 5 वर्ष डेढ़ वर्ष का है । इस बीच जगदीश का देहांत हो गया। पति की मौत के बाद से मनीषा अपने बच्चों के साथ ससुराल में रहती थी। इस बीच इसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मुस्तफाबाद निवासी सुभाष पुत्र लल्लू ने मनीषा से प्यार कर बैठा । सुभाष्ज्ञ शुक्रवार को मनीषा से मिलने उसके ससुराल आया था । दोनों बातचीत कर रहे थे कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने सुबास को कोतवाली लाई । वहीं मनीषा द्वारा सुबाष के साथ रहने के जिद के आगे परिजनों के बीच पंचायत हुई।उसके बाद कोतवाली परिसर मंदिर में दोनों एक दूसरे के गले में जयमाल डालकर एक दूजे के हो गए । इस शादी के दौरान खोरासों ग्राम प्रधान संजय यादव तथा मनीषा व सुबास के परिजनों ने दोनों को आशीर्वाद दिया