अत्यधिक शराब पीने से पत्नी ने छोड़ दिया था साथ, किराए के मकान में रहता था आजमगढ़। सिधारी थाना के सैदपुर गांव निवासी विनोद यादव (32) पुत्र लल्लन रानी की सराय थाना के ऊंचागांव में किराए के मकान में रहता था। रविवार की सुबह उसका शव ऊंचागांव पोखरे के पास पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची रानी की सराय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई। एसओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि युवक की मौत शायद ज्यादा शराब पीने से हुई है। वैसे मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चलेगा। मृतक की शादी हो चुकी है, अधिक शराब पीने की वजह से पत्नी ने उसे छोड़ दिया था। तब से वह ऊंचागांव बाजार में किराए के मकान में रहता था और मजदूरी आदि काम करता था। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दे दी है।