सीएम योगी ने बकरीद को लेकर दिया ये कड़ा आदेश

Youth India Times
By -
0

किसी भी गोवंश, ऊंट अथवा अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो-योगी
लखनऊ। देशभर में 21 जुलाई को बकरीद यानि ईद-उल-अजहा का त्यौहार मनाया जाएगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने बकरीद तैयार मनाये जाने के लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा, कि कोरोना महामारी को देखते हुए एक स्थान पर 50 से ज्यादा लोग एकत्र न हो. साथ ही इस मौके पर कोई भी बड़ा नहीं किया जाए. साथ ही सीएम ने यह भी सुनिश्चित करने की बात कही है कि बकरीद के मौके पर किसी भी गोवंश, ऊंट अथवा अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो.
सोमवार को दिए गए दिशा-निदेश में सीएम योगी ने कहा, कि बकरीद पर दी जाने कुर्बानी को किसी भी सार्वजनिक स्थान पर न किया जाए. इसके लिए चिन्हित स्थलों या निजी परिसरों का ही उपयोग करे. साथ ही सरकार ने कोरोना महामारी को ध्यान दिलाते हुए लोगों से अपील की है कि पर्व मनाते समय मास्क लगाए और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे. साथ ही सभी लोग सरकार द्वारा लागू कोविड नियम का पालन करे. बता दें कि दिल्ली जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम सैयद शाबान बुखारी ने बगरीद को 21 जुलाई को मनाने की घोषणा की थी. इसके साथ ही देशभर में ईद को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है. बगरीद को मीठी ईद के 70 दिनों बाद मनाया जाता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)