बलिया के सीयर ब्लाक प्रमुख पद के लिए शुरू हुआ पैसों का खेल
By -Youth India Times
Thursday, July 08, 2021
0
Report- Ashok jaiswal उभांव पुलिस ने कुंडैल मार्ग से एक संदिग्ध वाहन से बरामद किया 15 लाख 15 हजार रुपये बलिया। जनपद के उभांव थाना पुलिस ने गुरुवार की रात क्षेत्र के कुण्डैल मार्ग से एक संदिग्ध चारपहिया वाहन को पकड़ कर अपने कब्जे में ले ली है। चेकिंग में पुलिस को वाहन से 15 लाख 15 हजार रुपया बरामद हुए हैं। उभांव एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्र ने भी इस बात की पुष्टि की है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन कर वाहन को सीज करने की प्रक्रिया जारी है। बरामद पैसे को ब्लाक प्रमुख चुनाव हेतु बीडीसी की खरीद फरोख्त के लिए इस्तेमाल करने की बात सामने आ रही है।