लड़की पक्ष द्वारा रस्म अदायगी में दी गई रकम व गहने वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी आजमगढ़। बरछा की रश्म करने के बाद पांच लाख रूपया दहेज मांगे जाने का आरोप लगाते हुए गंभीरपुर थानांतर्गत रानीपुर रज्मो गांव निवासी ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग किया है। सौंपे गये ज्ञापन में पीड़ित संतोष शर्मा पुत्र दीपचन्द्र शर्मा ने बताया कि उसके पुत्री की शादी दीदारगंज थाना के दरियापुर पल्थी गांव निवासी के साथ तय था। इसी को लेकर 01 जून 2021 को वर पक्ष ने गोद भराई कर एक सोने का मांगटीका दिया। वहीं पीड़ित ने 07 जून 2021 को बरछा की रस्म वर पक्ष के घर किया। जिसमें 3 लाख रूपया नगद व फल सामान आदि दिया। पीड़ित का आरोप है कि सुनील शर्मा, सीमा शर्मा, निशा शार्मा, अनिल व अतुल के उकसावे में आकर अब पांच लाख रूपया नगद, मोटरसाइकिल व अन्य साजो सामान की मांग करते हुए धमकी दिया कि अगर मांग पूरी नहीं की गयी तो शादी नहीं होगी। पांच लाख की भारी भरकम दहेज की मांग सुनकर पीड़ित ने शादी करने से इनकार कर दिया और अपने 3 लाख व अन्य सामानों को वापस किये जाने की बात कही और पैसा वापस न करने के लिए सुरेन्द्र शर्मा शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा मुंडा, सिधारी आजमगढ़ के साथ घर पहंुचकर आये दिन जान मारने की धमकी दिया जा रहा है। पीड़ित ने अपने पुत्री के साथ मिलकर उक्त मामले के निस्तारण की गुहार एसपी से लगायी है।