दारोगा ने दुकानदार पर फेंका खौलता हुआ दूध

Youth India Times
By -
0

साप्ताहिक लॉकडाउन में दुकान खोलने के विरोध में मिष्ठान विक्रेता और दरोगा में हुआ विवाद, भड़के लोगों ने लगाया जाम
पीलीभीत। साप्ताहिक लॉकडाउन में दुकान खोलने के विरोध में मिष्ठान विक्रेता और दरोगा में विवाद हो गया। आरोप है दरोगा ने खौलता दूध उसके ऊपर फेंक दिया, इससे दुकानदार झुलस गया। नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ ने बमुश्किल ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। झुलसे ग्रामीण को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। साप्ताहिक लॉकडाउन में शनिवार और रविवार की बंदी रहती है। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुरकलां में खालिद की गांव में मिठाई की दुकान है।
रविवार को वह अपनी दुकान के बाहर दूध गर्म कर रहा था। आरोप है कस्बा इंचार्ज सुभाष यादव पुलिस कर्मियों के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंने दुकान खोलने का विरोध किया। आरोप है कि खौलता हुआ दूध पुलिसकर्मी ने उस पर फेंक दिया। इससे वह झुलस गया। ग्रामीणों ने पुलिस की हरकत का विरोध कर सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए और मुख्य धनारा घाट रोड पर हंगामा शुरू हो गया। कोतवाल हरीश वर्धन की बात भी किसी ने नहीं मानी। इसके बाद सीओ लल्लन सिंह ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया गया। ग्रामीण को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कोतवाल हरीश बर्धन सिंह ने बताया कि ग्रामीण के तहरीर देने पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)