आजमगढ़ : स्नातक परीक्षा में नकल माफियाओं की खुली पोल
By -Youth India Times
Sunday, July 18, 2021
0
नकल माफियाओं ने उड़ाका दल को बनाया बंधक पुलिस ने कराया मुक्त विश्वविद्यालय प्रशासन ने चार परीक्षा केंद्र किए निलंबित आजमगढ़। पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा संचालित की जा रही स्नातक परीक्षाओं में शनिवार को आजमगढ़ जिले में सक्रिय नकल माफियाओं की पोल खुल गई। इस मामले की जांच करने पहुंचे उड़ाका दल को नकल माफियाओं ने गदनपुर हिच्छनपट्टी स्थित परीक्षा केंद्र पर बंधक बना लिया। पुलिस की मदद से किसी तरह टीम को मुक्त कराया गया। स्नातक द्वितीय वर्ष के शिक्षा शास्त्र विषय के प्रश्न पत्र लीक हो जाने के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा नियंत्रक की संस्तुति पर इसके लिए जिम्मेदार माने गए जनपद के चार डिग्री कालेजों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों को निलंबित कर दिया है। इस कृत्य के चलते शनिवार को द्वितीय पाली में होने वाली स्नातक द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत शिक्षा शास्त्र के परीक्षार्थियों को मायूस वापस लौटना पड़ा। बताते चलें कि स्नातक द्वितीय वर्ष के लिए शिक्षा शास्त्र की परीक्षा शनिवार को द्वितीय पाली में सुनिश्चित थी। जिसमें जनपद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर श्रीमती गुजराती देवी महाविद्यालय गदनपुर हिच्छनपट्टी के परीक्षा केंद्र संचालकों की लापरवाही से परीक्षा से पूर्व ही प्रश्नपत्र सुबह ही सोशल मीडिया पर लीक हो गया। डॉ पंकज सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रश्नपत्र को देख कर शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह के साथ ही विश्विद्यालय प्रशासन को इस बात की तत्काल सूचना दी, जिससे पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन हतप्रभ रह गया। जनपद में तैनात किए गए उड़ाका दल की टीम के प्रभारी रहे डॉ पंकज सिंह ने दूसरे टीम के प्रभारी डॉ बलवंत सिंह को साथ लेकर अन्य सहयोगियों के साथ मुख्य आरोपी माने गए जिले के गदनपुर हिच्छनपट्टी स्थित गुजराती देवी महाविद्यालय में बने परीक्षा केंद्र पर जांच-पड़ताल के लिए करीब 12 बजे पहुंचे। जहाँ पेपर पहले से कट हुआ मिला। बताते हैं कि वहां विद्यालय प्रशासन से जुड़े लोगों ने टीम को घेर लिया। शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ विजय सिंह को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो अप्रिय घटना की आशंका पर उन्होंने तत्काल कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य और परीक्षा नियंत्रक को इसकी सूचना देकर तकाल टीम के सुरक्षा की मांग की। इसके बाद कंधरापुर थाने से पुलिस अधिकारी राकेश सिंह की अगुआई में पहुंची पुलिस टीम की मदद से बंधक बनाई गई टीम को मुक्त कराया गया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने इस कृत्य के लिए मुख्य जिम्मेदार माने गए गुजराती देवी महाविद्यालय के साथ पूर्व में कई गयी नकल की शिकायत पर जहानागंज क्षेत्र के हरिशंकर जी महाविद्यालय व शैलेंद्र महिला महाविद्यालय, शहर से सटे सेंहदा स्थित श्री दुर्गाजी गर्ल्स डिग्री कालेज का परीक्षा केंद्र रद्द कर अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया। परीक्षा नियंत्रक एवं परीक्षा समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार इन परीक्षा केंद्रों के परीक्षार्थियों को अब दूसरे परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देनी होगी। परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह के अनुसार श्री दुर्गाजी गर्ल्स डिग्री कालेज के परीक्षार्थी अब शिब्ली नेशनल कालेज, हरिशंकर जी महाविद्यालय एवं शैलेंद्र महिला महाविद्यालय के परीक्षार्थी श्री दुर्गाजी पीजी कालेज चंडेश्वर तथा गुजराती देवी महाविद्यालय गदनपुर हिच्छनपट्टी एवं वहां परीक्षा दे रहे राजीव गांधी महाविद्यालय बल्देव मंदुरी के परिक्षार्थी अब शिवा पीजी कालेज तेरही पर बनाए गए परीक्षा केंद्र पर अपनी परीक्षा देंगे। निरस्त किए गए बी.ए. द्वितीय वर्ष शिक्षा शास्त्र के प्रथम प्रश्नपत्र एवं शैक्षिक मनोविज्ञान की परीक्षा पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन आगामी चार अगस्त को प्रथम पाली में प्रातः 7.30 से 9.00 बजे कराएगा। इस निर्णय से बरसात के मौसम में परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को इस दौरान भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ सकता है।