रिपोर्ट—अशोक जायसवाल बलिया। नगरा पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के सिसवार चट्टी खरूआंव मोड़ से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध असलहा व कारतूस बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गए युवक को सम्बंधित धारा के तहत चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के अभियान के क्रम में नगरा थानाध्यक्ष दिनेश पाठक मंगलवार की दोपहर मय हमराही संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सिसवार चट्टी खरूआंव मोड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देख पुलिस ने उसे पकड़ लिया तथा पूछताछ करने लगी। पूछताछ में उसकी पहचान रामनिवास मौर्या पुत्र रामअवतार मौर्या निवासी ग्राम रतनपुरा (काठ़तराव) थाना रामपुर बेलौली जनपद मऊ के रूप में हुई। तलाशी के दौरान संदिग्ध व्यक्ति के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद होने का पुलिस ने दावा किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मु0अ0सं0 128/21 धारा 3/25 आर्म एक्ट पंजिकृत कर उसका न्यायालय चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा हे0का0 अभिषेक सिंह, राजेश सिंह व नागेंद्र प्रसाद, कां0 नरेंद्र कुमार, शुभम त्रिपाठी, म0कां0 रंजू यादव शामिल रहे।