आज़मगढ़ : पैमाइश के नाम पर घूस लेते लेखपाल का वीडियो वायरल
By -Youth India Times
Saturday, July 17, 20211 minute read
0
शिकायत मिलने पर की जाएगी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई-एसडीएम
आजमगढ़। सरकार लाख कवायद कर ले लेकिन घूसखोरी पर अब तक लगाम नहीं लग सका है। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के एक गांव के लेखपाल द्वारा पैमाइश के नाम पर पैसा लेने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो एसडीएम के संज्ञान में है और वे शिकायत मिलने पर कार्रवाई की भी बात कह रहे है। शुक्रवार की शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा पैसा लिया जा रहा है। वीडियो में पैसा लेकर वह अपनी जेब में रखता हुआ दिखायी दे रहा है। सूत्रो से पता चला है कि पैसा लेने वाला निजामाबाद तहसील में तैनात लेखपाल है और वह पैमाइश के नाम पर पैसा ले रहा था। वीडियो एसडीएम निजामाबाद के संज्ञान में भी है लेकिन लेखपाल कैसा पैसा ले रहा है और किससे ले रहा है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। एसडीएम राजीव रतन सिंह का कहना है कि पैसा लेकर जेब में रखने वाला व्यक्ति तहसील में बतौर लेखपाल तैनात है, लेकिन वह किस बात का पैसा ले रहा है और किससे ले रहा है यह अभी स्पष्ट नहीं है। पैसा देने वाला यदि शिकायत करता है तो निश्चित तौर पर जांच करा कर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।