समर्थ नारी समर्थ भारत मऊ की महिलाओं के द्वारा किया गया वृक्षारोपण

Youth India Times
By -
0


-राहुल पांडेय
मऊ। 'समर्थ नारी ,समर्थ भारत' मऊ की महिलाओं ने आज अपने काम के लिए (सामाजिक कार्य) महिला जिला अस्पताल को चुना। अस्पताल के प्रांगण में महिलाओं ने जन भागीदारी करते हुए औषधि एवं हर्बल पौधों का रोपण किया और ऐसे पौधों का चयन उन्होंने किया जो औषधि गुण और निरोग रखने में सहायक सिद्ध होते हैं। जिसमें प्रमुख तुलसी ,नीम ,पीपल वट,करी पत्ता,गिरोह,आंवला,पपीता,सहजन अर्जुन, सर्पगंधा आदि पौधे शामिल है जो हमारे आसपास के वातावरण को शुद्ध व स्वस्थ बनाते हैं। महिला अस्पताल चुनने का एक कारण यह भी था कि अस्पताल के प्रांगण को हरा-भरा और स्वस्थ वातावरण बनाना था, जिससे आने वाले मरीजों को प्राकृतिक वातावरण का एहसास हो सके और शहरी प्रदूषण से मुक्त होकर अस्पताल को सुंदर व मनोहरी बनाया जा सके ।इस अवसर पर जिला संयोजिका विनीता दीक्षित पांडेय ने कहा अर्जुन एवं तुलसी एक ऐसा पौधा है जो सैकड़ों बीमारियों में काम आता है वट और पीपल ऐसे वृक्ष है जो प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन को सुचारू रूप करते हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से नूपुर अग्रवाल ,प्रीतुलता पांडेय, डॉ नम्रताश्रीवास्तव,आभा त्रिपाठी ,विना गुप्ता, ज्योति सिंह,नीलम सर्राफ,अर्चिता पाण्डेय,मधुलिका बनरवाल, मीना अग्रवाल,कृष्णा खंडेलवाल , डाॅ.उत्तरा सिंह,पूनम पाण्डेय,ऋचा सिंह,सुनीता पाण्डेय, अर्चना जयसवाल,प्रियंका खंडेलवाल,रेनू राय,नीलम पाण्डेय,ज्योति खंडेलवाल,पुष्पा जयसवाल आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)