आजमगढ़: ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से कटकर अनुदेशक की मौत

Youth India Times
By -
0

सिधारी थाना के धनकपुर गांव के पास हुई घटना, खबर सुन परिवार में छाया मातम
आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के धनकपुर गांव के पास शनिवार को ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से कटकर कंप्यूटर अनुदेशक ने जान दे दी। मौके पर पहुंचे सिधारी थाना के उपनिरीक्षक जाफर खान ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी गांव का निवासी है। वह उच्चप्राथमिक विद्यालय शाहगढ़ में कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर तैनात था। इस घटना से मृतक के घर मातम छा गया। 
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी गांव निवासी 32 वर्षीय पंकज कुमार मौर्य पुत्र शिवनारायन मौर्य शनिवार की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर करीब 12.38 बजे सिधारी थाना क्षेत्र के धनकपुर गांव के पास छपरा से सूरत को जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के आगे कूद कर उन्होंने जान दे दी। काफी समय बीत जाने के बाद जब वह स्कूल नहीं पहुंचे तो स्कूल के स्टाफ ने इसकी सूचना उनके घर वालों को दी। घर वाले उनकी तलाश में जुट गए। किसी ने जानकारी दी कि एक व्यक्ति ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है। पंकज के पिता शिवनारायन मौर्य परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त अपने बेटे पंकज मौर्य के रूप में की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो बहनों में सबसे बड़ा था। उसके पास दो वर्ष की एक पुत्री भी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)