एसपी ने थानाध्यक्ष हल्दी राजकुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
By -Youth India Times
Wednesday, July 14, 2021
0
रिपोर्ट अशोक जायसवाल बलिया। पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने ब्लाक प्रमुख चुनाव में अपने दायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने व सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने पर थानाध्यक्ष हल्दी राजकुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए प्रशस्ति पत्र में लिखा है कि हल्दी थाना पर तैनात थानाध्यक्ष आर के सिंह ने ब्लॉक प्रमुखी चुनाव में मतदान व मतगणना को सकुशल संपन्न कराए जाने एवं थाना क्षेत्र में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था किए जाने में आप द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन कर मतदान और मतगणना को शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न कराया गया जिसकी भूरी भूरी प्रंशसा की जाती है प्रशस्ति पत्र में यह विश्वास व्यक्त किया गया है कि वह भविष्य में भी अपने कर्तव्य का निर्वहन अच्छे तरीके से करते रहेंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त प्रशस्ति पत्र पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष हल्दी आर के सिंह ने कहा कि एसपी सर द्वारा यह प्रशस्ति पत्र उत्साहवर्धन के लिए है। इससे हमारा उत्साह बढ़ा है तथा भविष्य में उनके द्वारा और लगन से अच्छा काम किया जाएगा।