आजमगढ़: क्षेत्र का सर्वांगीण विकास एकमात्र लक्ष्य-प्रमोद यादव
By -Youth India Times
Sunday, July 11, 2021
0
नवनिर्वाचित पल्हनी ब्लाक प्रमुख ने पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी व क्षेत्र की जनता को दिया जीत का श्रेय आजमगढ़। पल्हनी ब्लाक से ब्लाक प्रमुख चुने जाने के बाद प्रमोद यादव को आहोपट्टी स्थित उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जीत के बाद नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख प्रमोद यादव ने अपनी जीत का श्रेय पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी व क्षेत्र की जनता को दिया। उन्होंने कहा कि हमारा एकमात्र लक्ष्य है अपने क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना। पुलिस हिरासत को लेकर उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह मुझे चुनाव कराने की साजिश थी। बता दें कि जिला मुख्यालय की पल्हनी सीट से प्रमोद यादव को 61 वोट मिला और वह जीत हासिल किए। जबकि बीजेपी के संजय यादव को 45 वोट मिल सका।