आजमगढ़: संदिग्ध हाल में युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद
By -Youth India Times
Thursday, July 01, 20211 minute read
0
हत्या और दुर्घटना के बीच लोग लगा रहे कयास रिपोर्ट- सर्वेश पांडेय आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मधनापार गांव के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे 30 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की बांह पर गुदे टैटू के माध्यम से उसकी शिनाख्त संभव हो सकी। मृतक की पीठ पर गहरे जख्म देख लोग हत्या एवं दुर्घटना के बीच कयास लगा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिलरियागंज क्षेत्र के मधनापार ग्राम निवासी नदीम पुत्र मोहम्मद यूनुस परिवार की आजीविका चलाने के लिए वाहन चलाने का कार्य करता था। बताते हैं कि बुधवार को दिन में वह बिजली का बिल जमा करने के लिए अपनी मां से 62 हजार रुपए लेकर घर से निकला था। रात में उसके घर न लौटने पर परिजन उसकी तलाश किए लेकिन कहीं पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह नदीम का शव गांव के समीप सड़क किनारे क्षत-विक्षत हालत में मिला। मृतक के शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह कुचल गया था, जबकि पीठ पर गहरे जख्म थे। मृतक के बांह पर बने टैटू की वजह से उसकी पहचान संभव हो सकी। घटना को लेकर क्षेत्र के लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। मृतक विवाहित तथा उसके दो पुत्र बताए गए हैं।