आजमगढ़: ट्रेजरी आफिस में तैनात लेखाकार की मार्ग दुर्घटना में मौत
By -Youth India Times
Friday, July 16, 20211 minute read
0
बहू को बनारस छोड़ने जाते समय हुई घटना, 4 अन्य गंभीर आजमगढ़। लालगंज थाना क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर हाईवे पर आज दोपहर करीब 12 बजे कार से बहू को वाराणसी छोड़ने जाते समय सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से कार में सवार ट्रेजरी में लेखाकार पद पर कार्यरत ओम प्रकाश मौर्य उम्र 58 वर्ष की मौके पर ही मौत हो, वहीं कार में सवार बहू पूजा मौर्य, बेटा प्रवेश मौर्य व पौत्र आनन्य तथा पंकज मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही ट्रेजरी आफिस में शोक की लहर दौड़ पड़ी।