आजमगढ़: कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का किया गया स्वागत
By -Youth India Times
Saturday, July 17, 2021
0
आजमगढ़। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राजस्थान में कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार सफलता के साथ गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र के साथ अरुण पब्लिक स्कूल किशुनदासपुर आजमगढ़ की छात्राएं शनिवार को जनपद वापस लौटने पर रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर अभिभावकों ने फूल माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर टीम का स्वागत किया। राष्ट्रीय स्तर पर जनपद आजमगढ़ व अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर दस सदस्यी कबड्डी टीम जैसे ही ट्रेन आजमगढ़ पहुची वहाँ पर पहले से मौजूद अभिभावकों ने उनका भव्य रूप से स्टेशन पर ही स्वागत कर उन्हें बधाई व शुभकामना संदेश अर्पित कर उन्हें भविष्य में और बुलन्दी पर पहुँचने की कामना कर प्रसन्नता का इजहार किया ।
राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता राजस्थान में विगत दिवस में आयोजन हुआ था । जिसमें हमारे गृह जनपद के अरुण पब्लिक स्कूल किशुनदासपुर की 10 सदस्यी छात्राओं की एक टीम ने प्रतिभाग कर अपनी कबड्डी कला का शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित होने के पश्चात वहां से वापस शनिवार को वापस आजमगढ़ लौटी । वापस लौटने पर रेलवे स्टेशन पर ही विजेता कबड्डी टीम की छात्राओं को फूल माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर उनके अभिभावकों ने स्वागत किया । लौटी छात्राओं जीत के गौरव से प्रसन्न मुद्रा में नजर आयी। जिले का नाम रौशन कर शनिवार वापस लौट रही हैं । कि उन्हें रिसीब करने के लिए अभिभावकों ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। कबड्डी प्रतियोगिता में जीतने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र व गोल्ड मेडल मिला था। इसके साथ आज वह घर लौट रही हैं । इस अवसर पर जीत को लेकर उन्हें बधाई देने का सिलसिला भी रेलवे स्टेशन पर उतरने के साथ शुरू हुआ। कबड्डी टीम कोंच सूरज कुमार (पप्पू) व सरोज कुमारी साथ रही। इस अवसर पर शिवसागर, प्रभु, झिनक, बन्टी, वीरेंद्र, रामसरित, राम अचल, मंशा तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।