चार तमंचा, चार कारतूस, दो अदद अर्धनिर्मित तमंचा व तमंचा बनाने के उपकरण के साथ अभियुक्त गिरफ्तार -रमेश यादव निजामाबाद/आजमगढ़। निजामाबाद पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से चार तमंचा, चार कारतूस, दो अदद अर्धनिर्मित तमंचा व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किया है। जानकारी के अनुसार निजामाबाद प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह व उप निरीक्षक आकाश कुमार तथा स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में अपराध नियंत्रण हेतु आपस में वार्ता कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से फरिहा रेलवे स्टेशन से कुछ दूर झाड़ियों में संदिग्ध व्यक्तियों के होने की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस द्वारा मौके पर छापेमारी की गयी गयी। पुलिस को देख मौके पर उपस्थित संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर अभियुक्त जितेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र लालजी विश्वकर्मा साकिन सरायसादी महजिदिया थाना घोसी जनपद मऊ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से चार तमंचा, चार कारतूस, दो अदद अर्धनिर्मित तमंचा व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद करते हुए जेल भेज दिया।