जिला महिला अस्पताल द्वारा नहीं किया गया भर्ती, प्राइवेट में ले जाने की दी गई हिदायत आजमगढ़। रानी की सराय स्वास्थ्य केन्द्र में बीती शाम जन्म लिए कमजोर बच्चे को आईसीयू में भर्ती करने के लिए वहां के डाक्टरों द्वारा जिला महिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जिला महिला अस्पताल पहुंचने पर परिजनों को यह कहकर कि यहां कोई बेड खाली नहीं बाहर किसी प्रावइेट अस्पताल में लेकर जाओ, जब तक परिजन बच्चे को कहीं ले जाते बच्चे ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार रानी की सराय स्वास्थ्य केन्द्र पर बीती शाम में प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया। बच्चा कमजोर होने के चलते डाक्टरों ने उसे जिला महिला अस्पताल आईसीयू में भर्ती करने के लिए रेफर कर दिया। बच्चे के पिता गोपाल ने बताया कि जब वह बच्चे को लेकर अस्पताल आया तो अस्पताल प्रशासन द्वारा उसे यह कहकर सीधे मना कर दिया गया कि अस्पताल में बेड नहीं खाली है। किसी प्रावइेट में ले जाने की हिदायत दी गयी। बता दें कि परेशान परिजन जब तक कहीं ले जाने की व्यवस्था करते तब तक नवजात ने दम तोड़ दिया।