आजमगढ़ : बाबा भंवरनाथ का दिव्य श्रृंगार देख निहाल हुए भक्त
By -Youth India Times
Tuesday, July 27, 2021
0
विभिन्न प्रकार की फूलों व मेवों से सजा शिव दरबार -वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। सावन के प्रथम सोमवार को नगर से सटे प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा भंवरनाथ की भव्य आरती व श्रृंगार देख पूजन-अर्चन के लिए जुटे श्रद्धालु निहाल हो उठे। सोमवार की भोर से ही दर्शन पूजन के लिए बाबा भवर नाथ मंदिर पर लगा भक्तों का रेला शाम तक जारी रहा। देर शाम मंदिर की साफ-सफाई के बाद स्थानीय श्रृंगार समिति के अगुआ जय प्रकाश दुबे उर्फ दीपू के हाथों भोलेनाथ का श्रृंगार कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दौरान प्रबंध समिति द्वारा जलाभिषेक पर रोक लगा दी गई। गर्भ गृह का कपाट बंद कर वहां बाहर से मंगाए गए आकर्षक फूलों से पूरा दरबार सजाया गया था। श्रृंगार समिति के सदस्यों द्वारा भूतभावन शिव की सूखे मेवे और फूलों से की गई साज-सज्जा देख भक्तगण निहाल हो उठे। दर्शन की कतार में खड़े भक्तों द्वारा लगाए जा रहे भोलेनाथ के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। श्रृंगार दर्शन के पश्चात देर रात शयन आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ मंदिर का मुख्य कपाट बंद कर दिया गया।