आजमगढ़: लूट में नाकाम बदमाशों ने फिनो पेमेंट्स बैक संचालक को मारी गोली

Youth India Times
By -
0

ग्रामीणों द्वारा दौड़ाने पर बदमाश दूसरे की बाइक छीनकर भागे
आजमगढ़। फूलपुर थाना क्षेत्र के सदरपुर बरौली गांव में खादा निजामाबाद मार्ग से सटे जितेंद्र पाठक पुत्र मंगल देव पाठक निवासी पठखौली थाना बांसडीह बलिया फिनो पेमेंट्स बैक नाम से सेवा केंद्र संचालित करते हैं। आज दिन में 11 बजे के करीब पल्सर मोटर सायकिल सवार दो बदमाश सेवा केंद्र पर बैठे रितेक पाठक से पैसा निकाले जाने के बारे में पूछे। रितेक द्वारा यह पूछे जाने पर कि कितना पैसा निकालना है तो बदमाशों द्वारा पचास हजार की बात कही। रितेक ने आधार कार्ड लेकर आने के लिए कहा। कुछ देर बाद तीन की संख्या में आये बदमाश दुकान पर पहंुच असलहा दिखाते हुए काउन्टर में रखा पैसा पैसा निकालने लगे। इस दौरान रितेक पाठक बदमाशों से भिड़न्त ले लिया। छीनाझपटी में असलहा रितेक के हाथ में आ गया। बदमाश रितेक से असलहा छीनकर बाइक से भागने लगे। बदमाशों को भागते समय रितेक ने धक्का मार दिया। इस दौरान बदमाश ने रितेक को लक्ष्य कर फायर कर दिया। गोली रितेक के पेट के ऊपरी हिस्से को रगड़ते हुए निकल गयी। रितेक द्वारा शोर मचाने पर अगल-बगल के लोग दौड़ पड़े। बदमाश मोटर सायकिल छोड़कर पैदल भागने लगे। बदमाशों ने कोल्ड स्टोर के रास्ते की तरफ से आ रहे कौड़िया निवासी फैसल पुत्र सुफियान की बाइक छीनकर निजामाबाद की तरफ भाग निकले।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)