आजमगढ़: फर्जी तरीके से बनाया जा रहा था रेल ई-टिकट

Youth India Times
By -
0

आरपीएफ की छापेमारी में ग्राहक सेवा केन्द्र से 15 रेल ई-टिकट बरामद
आजमगढ़। आरपीएफ थाना प्रभारी रमेश चंद मीना ने अपनी टीम के साथ शनिवार को मेंहनगर थाना क्षेत्र के देवईत बाजार स्थित ग्राहक सेवा केंद्र एवं किंग कंप्यूटर्स पर छापेमारी की। इस दौरान आरपीएफ ने संचालक को आईआरसीटीसी ‘भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम’ पर फर्सनल यूजर आईडी बनाकर अवैध रूप से टिकट निकालने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरपीएफ ने उसके पास से 19876 रुपये कीमत के 15 रेल ई-टिकट बरामद किए हैं।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के देवईत बाजार निवासी राजा गुप्ता की बाजार में ही ग्राहक सेवा केंद्र एवं किंग कंप्यूटर्स के नाम से दुकान संचालित है। रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर रमेश चंद मीना अपने साथियों के साथ राजा गुप्ता की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान आरपीएफ ने राजा गुप्ता के नाम पर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर चार पर्सनल यूजर आईडी मिली। जिसकी मदद से राजा ने 15 ई-टिकट बरामद किए। जिसमें से 1873 रुपये कीमत के दो ई-टिकट सामान्य जिन पर यात्रा शेष बचे हैं और 18003 रुपये कीमत के 13 पुराने ई-टिकट बराम किए हैं, जिसपर यात्रा की जा चुकी है। आरोपी कन्फर्म टिकट के बदले यात्रियों से अधिक पैसे वसूल करता था। उक्त व्यक्ति आईआरसीटीसी का अधिकृत एजेंट नहीं है। अभियुक्त द्वारा टिकट बनाने में प्रयुक्त एक मॉनिटर, एक सीपीयू, एक प्रिंटर, एक की बोर्ड तथा जामा तलाशी में एक हजार रुपये नकद व एक मोबाइल बरामद किया गया। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक लोकनाथ गुप्ता द्वारा की जा रही है। छापेमारी टीम में उप निरीक्षक अमित यादव, उप निरीक्षक विक्रम,सहायक उप निरीक्षक बृजभूषण राय, कान्स अमरनाथ यादव व कान्स सुनील यादव समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)