एनकाउंटर का डर: हाथ उठाकर कोतवाली पहुंचे तीन गैंगेस्टर
By -Youth India Times
Saturday, July 24, 2021
0
किया सरेंडर, बोले, अब कभी नहीं करेंगे अपराध शामली। योगी सरकार की कार्रवाई के चलते यूपी के गैंगेस्टरों में डर पैदा हो गया है। यूपी पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है। जिसके चलते यूपी के ज्यादातर थानों के वांछित गैंगेस्टर पुलिस कार्रवाई के चलते आत्मसमर्पण कर रहे हैं। ऐसा ही नजारा यूपी के शामली जिले में भी देखने को मिला है। यहां तीन गैंगेस्टरों ने भी पुलिस कार्रवाई से डरकर कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने तीनों गैंगेस्टरों को गिरफ्तार करके उनका चालान कर दिया है। कैराना कोतवाली में गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे तीन गैंगेस्टर मोमीन, इंतजार, और मंगता निवासी ग्राम रामडा कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस के सामने हाथ उठाकर आत्मसमर्पण कर दिया। सभी गैंगेस्टरों पर हत्या, दंगा जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। शनिवार को तीनों गैंगेस्टर हाथ उठाकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। गैंगेस्टरों का कहना है कि वह अपराध से तौबा कर भविष्य में अपराध न करने की शपथ लेते हैं। आपको बता दें कि यूपी में योगी सरकार की कार्रवाई के चलते माफियाओं की कमर टूट गई है। प्रदेश के कई अपराधी इस समय या तो जेल में हैं या फिर प्रदेश से बाहर हैं। यूपी पुलिस एनकाउंटर की कार्रवाई से डरकर कई गैंगेस्टर आत्मसमर्पण कर चुके हैं।