श्रवण मास के प्रथम सोमवार को हल्दी थानाध्यक्ष का अंधविश्वास पर कड़ा प्रहार

Youth India Times
By -
0

थाना परिसर में वर्षों से पड़े खंडहर नुमा गुंबद को ढहाया 
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार के दिन भगवान भोले शंकर को साक्षी मानकर जहां हल्दी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने अंधविश्वास पर प्रहार करते हुए थाना हल्दी परिसर में सन 1981 का निर्मित गुंबद ढहा दिया वहीं गो सेवा के संकल्प के साथ थाना क्षेत्र के भरसौता गांव में सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त पड़ी गौवंश का इलाज भी कराने का सराहनीय कार्य को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष की इस सहृदयता की सर्वत्र सराहना जारी है। 
जनपद के हल्दी थाना में सन् 1981 का बना एक खण्डहर नुमा गुंबद था। बताया जाता है कि उक्त गुंबद के संबंध में क्षेत्र में तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई गई थी कि जो भी थानाध्यक्ष इस गुंबज को छुवेगा/ तोड़ेगा तो उसका स्थानांतरण हो जाएगा। ऐसे अंधविश्वास की बातों को धता बताते हुए श्रावण मास के प्रथम सोमवार को थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस अधीक्षक बलिया से अनुमति प्राप्त कर ध्वस्त करा दिया गया। इस खंडहर गुंबद की आड़ में थाना हल्दी का प्रशासनिक भवन ढक गया था जिससे सड़क से थाना कार्यालय दिखाई नहीं देता था। इसके ध्वस्त होने के साथ ही थाने के बारे में व्याप्त सालों साल की भ्रान्तियों व फैलाई गई डरावनी बातें भी दफन हो गई। थाना परिसर में स्थित गुंबद को गिरा देने से जहां सड़क से थाना हल्दी का प्रशासनिक भवन अब साफ सुथरा दिखाई दे रहा है वहीं थानाध्यक्ष ने अंधविश्वास पर प्रहार कर लोगों को सकारात्मक सोच रखने की शिक्षा भी दे दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)