पुलिस कार्रवाई के लिए कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के खैराखास गांव में पत्नी द्वारा मायके वालों से अपने पति की हत्या कराने का सनसनीखेज मामले में मृतक की मां की तहरीर के बावजूद घटना के 18 घंटे बाद भी उभांव पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस को अभी भी इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस के इस रवैये से पीड़ित पक्ष में आक्रोश की स्थिति है। बता दें कि खैराखास निवासिनी सबीरून निशा पत्नी अलीजान ने देर रात पुलिस को एक तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गुरुवार 15 जुलाई को उसके पुत्र अमजद सिद्दीकी व उसकी पत्नी शायमा खातून के बीच मामूली विवाद हो गया। विवाद को लेकर शायमा अपने मायके देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र के सुतावर गांव निवासी अपने पिता व भाईयों को फोन कर इसकी जानकारी दी। आरोप है कि जानकारी मिलते ही उसके पिता शकील पुत्र मुख्तार, चांद व नोमान पुत्रगण शकील, डा0 खालिद जफरे आलम पुत्र दरगाही व अन्य अज्ञात लोग बोलेरो से शाम साढ़े 8 बजे खैराखास गांव आ धमके तथा अमजद को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एक निजी वाहन द्वारा सीएचसी सीयर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां ने पुत्र की हत्या के इस मामले में उभांव पुलिस को तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। परन्तु तहरीर देने के 18 घंटे बाद भी पुलिस को इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। देखना है पुलिस इस मामले में एक मां को कब तक न्याय दिलाने में सफल रहती है।