भवरनाथ मंदिर पर देवाधिदेव का श्रृंगार देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु -वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। श्रावण मास के पहले सोमवार को जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों पर मानों श्रद्धा का समुद्र उमड़ पड़ा हो। जलाभिषेक एवं दर्शन-पूजन के लिए उमड़ी भीड़ के चलते कोविड गाइड लाईन की धज्जियां उड़ती नजर आईं। इस दौरान हर-हर महादेव के नारे से मानो पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। जनपद के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में भंवरनाथ, महराजगंज स्थित भैरव बाबा, मातबरगंज स्थित शिव मंदिर, रैदोपुर, सिधारी के साथ ही रेलवे स्टेशन स्थित बौरहवा बाबा मंदिर, सगड़ी क्षेत्र स्थित पातालपुरी शिव मंदिर, दुर्वासा धाम स्थित शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर भोर से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिरों पर पुलिस बल की समुचित व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था में जुटे पुलिसकर्मी व मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य लोगों से कोविड गाइड लाईन का अनुपालन करने की अपील करते देखे गए लेकिन उनकी अपील श्रद्धालुओं में बेअसर रही। श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे भोलेनाथ के जय कारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा था। मंदिरों के आसपास पूजन सामग्री व फल एवं फूल की दुकानें सजी हुई थीं। दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालु दुकानों से अपनी जरूरतों की पूर्ति कर रहे थे। नगर के भंवरनाथ मंदिर पर पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग कतार बनाई गई थी। श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु दोपहर में संगीत कलाकारों द्वारा भोले की सुमधुर भजन प्रस्तुत किए गए। इस दौरान कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। देर शाम भंवर नाथ श्रृंगार समिति के अगुआ जयप्रकाश दुबे उर्फ दीपू के नेतृत्व में मंदिर की साफ-सफाई के बाद भूतभावन शिव का श्रृंगार किया गया। आकर्षक फूलों से सजाया गया शिव दरबार श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा।