आजमगढ़: दोषी अधिकारियों को चैन से नहीं रहने देगी भीम आर्मी-रावण

Youth India Times
By -
0

पलिया के पीड़ितों के लिए 5 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग
-दिनेश पाण्डेय
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में सोमवार को पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने अपने अंदाज में सरकार को जमकर ललकारा और कहा कि पलिया कांड के दोषी अधिकारियों को बचा रही प्रदेश सरकार को इन्हे दंडित करना ही होगा। भीम आर्मी अब किसी भी अधिकारी को चैन से नहीं रहने देगी। उन्होंने कहा कि अब दलित और शोषित समाज जाग उठा है।हम किसी भी कीमत पर अपने मान और सम्मान से समझौता नहीं कर सकते। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ अभी यहां क्यों नहीं आए मेरी समझ में नहीं आता। आखिर शोषित समाज कब तक दबा रहेगा।
अब यह समाज डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एक तरफ गरीबों को आवास बांट रहे हैं, तो दूसरी तरफ बेलगाम पुलिस गरीबों का घर तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के चांदपट्टी, रानीपुर रजमो छपरा सुलतानपुर, गोधौरा सहित दर्जनों जगहों पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक गरीबों का मकान तोड़ा है। अब इस अन्याय को भीम आर्मी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका डटकर मुकाबला किया जाएगा। रावण ने कहा कि 8 महीने के अंदर ही यह सरकार जाने वाली है। एक एक दोषी से चुन-चुन कर हिसाब किया जाएगा। अब पुलिस की गुंडागर्दी चलने वाली नई है। पीड़ित परिवारों पर लगे मुकदमों को हटाने, दोषी पुलिसकर्मियों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज करने, परिवार को 5 करोड़ का मुआवजा दिए जाने, सक्षम कोर्ट में एससी एसटी एससी का मुकदमा दर्ज किए जाने तथा दोषियों को सस्पेंड कर उन्हें जेल भेजने की मांग की यदि 7 दिन के अंदर पूरी नहीं हुई तो इस पलिया गांव में दलित महापंचायत की जाएगी। दलित महापंचायत के बाद इस गांव में बड़ा आंदोलन होगा। मैं इस जनपद को पूरी तरह से जाम कर दूंगा। भीम आर्मी चीफ के साथ एहसान खान प्रदेश प्रवक्ता आजाद समाज पार्टी, जनार्दन एडवोकेट विधिक सलाहकार ,धर्मवीर भारती पूर्व जिलाध्यक्ष, शैलेश कुमार एडवोकेट, राजेंद्र गौतम, बिपिन रावत ,राजू शास्त्री, अरविंद राणा ,दुष्यंत निराला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)