आजमगढ़: अनलाॅक को लेकर डीएम ने जारी की संशोधित गाइडलाइन
By -
Monday, July 05, 20212 minute read
0
आजमगढ़ 05 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में दिनॉक 21 जून 2021 की प्रातः 7.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक (शनिवार-रविवार कोरोना कफ्र्यू लागू रहेगा) मास्क की अनिवार्यता, 2 गज की दूरी व सेनेटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ गतिविधियों संचालित किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी थी। पुनः उक्त शासनादेश को संशोधित करते हुये दिनॉक 05 जुलाई 2021 से कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शेष क्षेत्रों में कतिपय गतिविधियों सप्ताह में 05 दिन (सोमवार से शुक्रवार) खोले जाने की अनुमति प्रदान की गयी है।
Tags: