-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को दुष्कर्म के मामले में आरोपित युवक को रोडवेज क्षेत्र से गिरफ्तार करने का दावा किया है। शहर कोतवाली में कांशीराम आवास कालोनी निवासी आरिफ पुत्र मुन्ना के खिलाफ दुष्कर्म एवं जानमाल की धमकी देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। बुधवार की सुबह शहर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक ब्रह्मदीन पांडेय को सूचना मिली कि दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी शहर के रोडवेज क्षेत्र में मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया।