आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मनरा गांव स्थित ढाबे के पीछे से रेलवे लाइन गुजरी हुई है। रविवार की भोर में कुछ लोग शौच आदि के लिए रेलवे लाइन की तरफ गए थे। इसी दौरान एक युवक की ट्रेन से कटी लाश लोगों ने देखी। लोगों की सूचना पर फूलपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कवायद शुरू की। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।