आजमगढ़: छः दिन से लापता युवक का पेड़ से लटकता मिला शव
By -
Tuesday, July 13, 2021
0
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सुर्जनपुर गांव स्थित मंगई नदी किनारे पेड़ पर गमछे से लटका युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक छह दिनों से लापता था और थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज थी। पुलिस के अनुसार, सुर्जनपुर गांव के ग्रामीण मंगलवार को दिन में लगभग 11 बजे किसी काम से मंगई नदी की तरफ गए तो एक पेड़ से गमछे के सहारे युवक का शव लटका हुआ देखा। पेड़ से शव लटका होने की जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। कुछ ही देर में युवक की पहचान पवन कुमार (22) पुत्र रामप्रसाद राम के रुप में हुई।
Tags: