-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के सम्मोपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिधारी क्षेत्र के सम्मोपुर ग्राम निवासी गुड्डू राम पुत्र रामकेर बिजली के उपकरणों की मरम्मत कर परिवार की आजीविका चलाता था। बुधवार की देर शाम वह घर से बाइक लेकर क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार में किसी व्यक्ति के यहां कार्य करने गया था। रात करीब 9 बजे वापस घर लौटते समय गुड्डू की बाइक अपने गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टकरा गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गुड्डू को स्थानीय लोगों की मदद से शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। दुर्घटना में अपने पति को खो चुके हैं मृतक की पत्नी पूनम का रो-रोकर बुरा हाल है।