आजमगढ़: सरोवर में स्नान करते समय युवक डूबा, मौत

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रामसिंह यादव
आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के बाबा भैरव धाम दर्शन करने को गये युवक की सरोवर में स्नान करते समय डूबकर उसकी मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार रजनीश मौर्य (17 वर्ष) पुत्र वशिष्ठ मौर्य निवासी शेखपुर खंजड़हा थाना पवई अपने मामा रणजीत मौर्य निवासी रामगढ़ थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर के साथ मोटर सायकिल से भैरव बाबा का दर्शन करने के लिए गया था। दर्शन के दौरान वह सरोवर में स्नान कर रहा था। स्नान करते समय वह सरोवर में डूबने लगा। युवक को डूबता देख लोग उसे बचाने के लिए सरोेवर में कूदे और उसे बाहर निकाला। इलाज के लिए उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों से रजनीश को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि मृतक दो भाईयों में सबसे बड़ा था। वह ननिहाल में ही रह शिक्षा-दीक्षा ग्रहण कर रहा था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)