मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में लगी आग, हजारों का सामान खाक
By -Youth India Times
Tuesday, July 13, 2021
0
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। बिल्थरारोड नपं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के समीप स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में सोमवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग में हजारों रुपये मूल्य का सामान खाक हो गया। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। बिल्थरारोड नपं के अमुर्तानी मुहल्ला निवासी जुल्फिकार की सीएचसी सीयर के समीप मोबाइल रिपेयरिंग की एक दुकान है। प्रतिदिन की भांति सोमवार की देर शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। रात में लगभग 10 बजे आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा तो इसकी सूचना दुकान संचालक को दी। सूचना मिलते ही वह अपने दुकान पर पहुंच गया तथा लोगों की मदद से आग पर काबू पाने में सफल रहा परन्तु तब तक दुकान में रखा हजारों रूपए मूल्य का सामान खाक हो गया। आगलगी की कारणों का पता नहीं चल पाया है। व्यापारी नेता प्रशांत कुमार मंटू ने शासन से पीड़ित दुकानदार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।