ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन को लेकर हुई हिंसा पर जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो पर बोला हमला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन को लेकर हुई हिंसा पर जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोला है। पप्पू यादव ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि अखिलेश बाबू आप से न हो पाएगा, सड़क पर संघर्ष। इतनी बड़ी पार्टी, इतना संसाधन हो तो बीजेपी वालों की गुंडई और ढोंगी के दुःशासन का होश ठिकाने लगा देता। पप्पू ने आगे लिखा कि एक बहन का बीच सड़क पर चीरहरण और आप आराम से बैठे हो। जेल से निकलता हूं, संघर्ष के लिए पार्टी आउटसोर्स कर दीजिएगा। फिर दिखाते हैं। दरअसल गुरुवार को यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन था। नामांकन के दौरान कई जिलों में हिंसा हुई। कई जगह पथराव, बमबाजी और फायरिंग की खबरें सामने आईं।